९.सोई मेरी छौना रे !
१. प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न १. कोष्ठक में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करो : [ दुनिया, रेशम, मनाऊँ, दिठौना]
(१) झूला झूले सोने का, झूले...... की डोरी।
(२) मेरा दिठ ........रे! सोई मेरी छौना रे !
(३) जागे, खेले, रूठे तू, हँस-हँस तुझे........मैं ।
(४) खिलौनों की........ की सैर तुझे करवाऊँ ।
उत्तर: (१) झूला झूले सोने का, झूले रेशम की डोरी।
(२) मेरा दीठ दिठौना रे ! सोई मेरी छौना रे ! मैं। मैं।
(३) जागे, खेले, रूठे तू, हँस-हँस तुझे मनाऊँ मैं ।
(४) खिलौनों की दुनिया की सैर तुझे करवाऊँ मैं।
प्रश्न २. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखो :
(१) झूला किससे बना है?
उत्तर : झूला सोने से बना है
(२) झूले में किसकी डोरियाँ लगी हैं?
उत्तर : झूले में रेशम की डोरियाँ लगी हैं। (३) कौन नाच रही है?
उत्तर : चांदनी नाच रही है।
(४) कैसे फूल खिले हैं? उत्तर : चाँदी के फूल खिले हैं।
प्रश्न ३. निम्नलिखित शब्दों को अपने वाक्यों में प्रयोग करो :
(१) झूला -बच्चों को झूला झूलना बहुत अच्छा लगता है।
(२) रेशम -आन्या के बाल रेशम जैसे हैं। मुलायम
(३) परी -कल मैंने सपने में एक परी देखी। (४) चाँद - पूर्णिमा को चाँद की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है।
(५) फूल - फूल रंग-बिरंगे होते हैं।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा