Godavari Tambekar

This is educational blog.

Breaking

Res ads

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास
Click On Image

शुक्रवार, २० नोव्हेंबर, २०२०

हिंदी व्याकरण,Hindi grammer, वाक्य विचार

 वाक्य विचार




वाक्य विचार दसवीं हिंदी

 

 दो प्रश्न होंगे ,रचना के आधार पर वाक्य का भेद पहचानना 1अंक 

 दो वाक्य दिए जाएंगे उनमें से एक वाक्य को सूचनानुसार परिवर्तित करना है।


*परिभाषा*

ऐसा सार्थक शब्द समूह जो व्यवस्थित हो तथा पूरा आशय प्रकट कर सके अर्थात वाक्य कहलाता है ।

उदाहरण

भारत मेरा देश है ।


*वाक्य के घटक*

कर्ता एवं क्रिया वाक्य के अनिवार्य घटक हैं ।

इसके अतिरिक्त वाक्य के अन्य घटक भी हैं जैसे 

विशेषण , क्रियाविशेषण,कारक आदि वाक्य के दो पक्ष बनते हैं 

उद्देश्य और विधेय 


*वाक्य के भेद*

दो दृष्टियों से वाक्यों के दो भेद किए जाते हैं ।


(1)  अर्थ के आधार पर 

(2)   रचना के आधार पर


*अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद*

आठ भेद होते हैं ।


अर्थ के आधार पर याने वाक्य से प्रकट होने वाला अर्थ तथा उससे सूचित होनेवाली भावना ।


*1.विधानवाचक वाक्य*

जिस वाक्य से किसी क्रिया के करने या होने की सूचना मिलती है उन्हें विधानवाचक वाक्य कहते हैं । जैसे


मैं कला अहमदनगर गया था ।

हम भोजन कर चू हैं ।


2. *निषेधवाचक वाक्य*

जिस वाक्य से किसी कार्य के निषेध या न होने का बोध होता है उन्हें निषेध वाचक (नकारात्मक)वाक्य वाक्य कहते हैं। जैसे


मैं आज पाठशाला नहीं जाऊंगा।

सुबोध नहीं खाएगा ।


3 *प्रश्नवाचक वाक्य*

जिन वाक्यों में प्रश्न किया जाए, किसी से कोई बात पूछी जाए उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं । जैसे


क्या तुम खेलोगे?

तुम्हारा नाम क्या है?


4 *विस्मयवाचक वाक्य*

जिन वाक्यों से आश्चर्य याने विस्मय ,हर्ष शोक घृणा आदि भाव धर्म-कर्म हो उन्हें विस्मयवाचक या विस्मयादिवाचक वाक्य कहते हैं । जैसे


अरे!इतनी लंबी रेल यात्रा !

कहा !कैसा सुंदर दृश्य है !


5. *आज्ञार्थक वाक्य*

जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति का बोध होता है उन्हें आज्ञार्थक या आज्ञावाचक वाक्य कहते हैं ।

जैसे


आप चुप रहिए ।

यहां से चले जाइए ।

आप जा सकते हैं ।


6 *इच्छावाचक वाक्य*

जिन वाक्यों में वक्ता की इच्छा आशा या आशीर्वाद व्यक्त हो ऐसे वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं । जैसे


ईश्वर आपकी रक्षा करें।

नया साल मुबारक हो !

सब सकुशल लौटें ।


7 *संदेहबोधक वाक्य* 

जिन वाक्यों में कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध होता है उन्हें संदेह बोधक या संदेहवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे 


संभवतः यह सुधर जाए ।

शायद मैं घर ना रहूंगा ।

वह शायद आप जाए ।


8. *संकेतार्थक वाक्य*

जिन वाक्यों में यदि......तो ,जो.....तो जैसे संकेतनुमा समुच्चय वाचक अव्ययों से जुड़े संकेत या ताकित मिलती है ऐसे वाक्य जिनमें संकेत आदि का बोध होता है उन्हें संकेतार्थक वाक्य कहते हैं। जैसे


जब वर्षा होती है तब फसल अच्छी होती है ।

यदि तुम वहां होते तो झगड़ा न होता ।


*कृति कार्य*

वाक्य पहचानकर लिखें 


1भारत देश की संस्कृति प्राचीन है ।

2 तुम मेरी सगी बहन नहीं हो ।

3 करता तुम्हारे गांव में रेल नहीं है ?

4 आज उमेश की परीक्षा खत्म हुई होगी ।

5 अगर मुझे मालूम होता तो मैं इस झंझट में न पड़ता ।

6 हाय!यह कैसी भयकारक घटना है !

7 मनीषा दसवीं में नहीं पड़ती है।

____________________________

*रचना के आधार पर वाक्य के भेद*

1 *साधारण वाक्य*

जिन वाक्यों में एक कर्ता और एक मुख्य क्रिया हो उन्हें साधारण वाक्य कहते हैं।(सरल वाक्य भी कहते हैं)

जैसे


सूरज उगता है।

पानी बरस रहा है।

लड़कियां मैदान में खेल रही हैं।


2 *संयुक्त वाक्य*

जहां दो या दो से अधिक उपवाक्य किसी समुच्चय बोधक अव्यय शब्द से जुड़े होते हैं वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं । (दो वाक्य और ,वह,या,अथवा , लेकिन, किंतु, परंतु, अतः,सो, इसलिए जैसे समुच्चय बोधक अव्ययों से जोड़े जाते हैं।) जैसे


मैं नित्य योगा करता हूं और प्राणायाम भी ।

समय बहुत खराब है, इसलिए सोच समझकर चलना चाहिए।


3   *मिश्र वाक्य*

जिन वाक्यों की रचना एक से अधिक ऐसे उपवाक्यों से हुई हो, जिनमें एक प्रधान तथा एक गौण वाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं । जैसे


मालिक ने कहा कि कल भी छुट्टी रहेगी।

हिरण ही ऐसा वन्य पशु है,जो तेज छलांगें लगाता है।


*कृति कार्य*

निम्न वाक्यों के भेद पहचानकर लिखिए

1 भारतीय चरित्र के पवित्र होते हैं ।

2 इसी लड़के को पुरस्कृत किया गया था।

3 बादल आए किंतु पानी नहीं बरसा ।

4 बादल गरज रहे हैं और बिजली चमक रही है।

5 आंख खुली तो मैंने स्वयं को बिस्तर पर पाया  ।

6 उन्होंने रसोईघर की पीपियां टटोली ,जो खाली थी ।

पाठाध्यापन के उपरांत वाक्य भेद पहचानकर वाक्यों का चयन करना है छात्रों द्वारा ऐसे अधिकाधिक वाक्य चुने जा सकते हैं ।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा