मेरा शौक
[रूपरेखा- प्रिय शौक फोटोग्राफी (2) फोटोग्राफी सीखना और उसका अभ्यास करना (3) शानदार 4) से लाभ (5) मेरी इच्छा]
प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई शौक अवश्य होता है। किसी को डाक टिकट संग्रह करने का शौक होता है। किसी की या चित्रकता का शौक होता है। किसी को क्रिकेट या फुटबाल खेलने का शौक होता है। मुझे फोटोग्राफी का शौक है।
पिछले साल मेरे जन्मदिन पर पिता जी ने मुझे एक सुंदर और महँगा कैमरा उपहार में दिया था। कुछ दिनों तक मेरे बड़े भाषा ने मुझे फोटो खींचने की कला सिखाई। जल्दी ही मैं एक कुशल फोटोग्राफर बन गया। अब तो मेरा कैमरा ही मेरा सच्या साथी बन गया है।
आज तक मैंने सैकड़ों तस्वीरें खींची है। सबसे पहली तस्वीर मैंने अपने पिता जी को खींची थी। माता जी और भाई-बहनों की तो अनेक तस्यार मैंने खाँची है। प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें खींचने का मुझे बहुत शौक है। किसी तस्वीर में फूल पर तितली बैठी है। किसी में डाल पर बैठा हुआ पक्षी है। किसी में नागराज फन उठाए झूम रहे हैं। एक फोटो तो मैंने सौंप और नेवले की लड़ाई का भी खींचा है। अपनी दीदी की सगाई और शादी के मैंने अनेक फोटो खींचे हैं। ये चित्र फोटोग्राफी में मेरी निपुणता के सबूत बन गए हैं।
फोटो खींचने के इस शौक से मुझे कई लाभ हुए हैं। चीजों को अलग दृष्टि से देखने की मुझे आदत पड़ गई है। अच्छे फोटो के लालच में में दूर-दूर तक चक्कर मारता रहता हूँ। इससे मुझे बहुत कुछ देखने का मौका मिलता है। फोटोग्राफी के शौक ने मुझे किताबी कीड़ा बनने से बचाया है। इस शौक के कारण मेरा सम्मान भी बहुत बढ़ गया है। मेरे मित्र अपने जन्मदिन या अन्य विशेष अवसरों पर मुझे आग्रहपूर्वक अपने पर बुलाते हैं। मेरे खींचे हुए कई फोटो हमारे स्कूल की पत्रिका के मुखपृष्ठ की शोभा बढ़ा रहे हैं।
सचमुच मेरा कैमरा मेरे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण वस्तु बन गया है। मेरी इच्छा है कि मैं एक सफल फोटोग्राफर बनूँ। अच्छी से अच्छी तस्वीरें खींचकर नाम कमाऊँ।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा