Godavari Tambekar

This is educational blog.

Breaking

Res ads

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास
Click On Image

गुरुवार, ५ ऑक्टोबर, २०२३

आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की

 

 आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की

 

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झाँकी हिंदुस्तान की,


 इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की ।


वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्।


उत्तर में रखवाली करता पर्वतराज विराट है,


दक्षिण में चरणों को धोता सागर का सम्राट् है,


जमुना जी के तट को देखो गंगा का ये घाट है,


बाट-बाट में हाट-हाट में यहाँ निराला ठाठ है।


देखो ये तस्वीरें अपने गौरव की अभिमान की,


इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की।


 वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्।


है अपना राजपुताना नाज़ इसे तलवारों पे,


इसने सारा जीवन काटा बरछी, तीर, कटारों पे,


 ये प्रताप का वतन पला है आज़ादी के नारों पे,


कूद पड़ी थीं यहाँ हज़ारों पद्मिनियाँ अंगारों पे।


बोल रही है कण-कण से कुरबानी राजस्थान की,


इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की।


वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्।


 


देखो मुल्क मराठों का ये यहाँ शिवाजी डोला था,


मुग़लों की ताकत को जिसने तलवारों पे तोला था,


हर पर्वत पे आग जली थी हर पत्थर एक शोला था,


बोली हर-हर महादेव की `बच्चा-बच्चा बोला था।


शेर शिवाजी ने रखी थी लाज हमारी शान की,


इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की ।


वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्।


 


जलियाँवाला बाग ये देखो यहीं चली थी गोलियाँ,


ये मत पूछो किसने खेली यहाँ ख़ून की होलियाँ,


एक तरफ़ बंदूकें दन-दन एक तरफ़ थी टोलियाँ,


मरनेवाले बोल रहे थे इन्क़लाब की बोलियाँ।


यहाँ लगा दी बहनों ने भी बाज़ी अपनी जान की,


इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की ।


वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्।


ये देखो बंगाल यहाँ का हर चप्पा हरियाला है,


यहाँ का बच्चा-बच्चा अपने देश पे मरनेवाला है,


ढाला है इसको बिजली ने भूचालों ने पाला है,


मुट्ठी में तूफ़ान बंधा है और प्राण में ज्वाला है ।


जन्मभूमि है यही हमारे वीर सुभाष महान की,


इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की।


वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा